व्यापारियों ने चलाया सफाई अभियान
पिथौरागढ़। रामगंगा नदी किनारे शवदाह स्थल मार्ग में गंद्गी को लेकर व्यापारियों व युवाओं ने सफाई अभियान चलाया। रविवार को जोग्यूडा,थल क्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर झाडियों का कटान किया। लोगों ने कहा कि थल, हजेती, हतवाल गाव, बर्सायत, आमतड़, जाख, कालेटी,उड़ियारी,बडेट बाफिला ,सहित बेरीनाग क्षेत्र, राइआगर के लोग शवदाह के लिए इसी मार्ग से आवाजाही करते हैं। इस दौरान व्यापार मंडल सचिव महेश पाठक,बसंत पाठक,प्रताप सिंह चौहान,जगदीश पाठक,अर्जुन सिंह,गोलू गहतोडी,प्रमोद खड़ायत,पप्पू बिष्ट,प्रांजल पाठक मौजूद रहे।