व्यापारियों ने दिया छात्रों के आंदोलन को समर्थन, कहा छात्रों की मांग जायज
नई टिहरी। एसआरटी परिसर बादशाही थौल में छात्रों के अनिश्चितकालीन धरने-प्रदर्शन में पहुंचकर उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधियों ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि मांग जायज है। इस पर सरकारों को तत्काल गौर करना चाहिए। 18वें दिन बारिश में भी छात्र आंदोलन पर परिसर में डटे रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक टिहरी गढ़वाल गौतम मखलोगा, नगर मंत्री व छात्र संघ महासचिव नितीश कोठारी, परिसर अध्यक्ष अंशुल भंडारी के नेतृत्व मे स्वामी रामतीर्थ परिसर के छात्र- छात्राएं नौ सूत्रीय मांगो को लेकर लगातार धरने पर बने रहे। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से लगातार रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश, सीयूईटी प्रवेश परीक्षा मे उत्तराखंड के छात्र- छात्राओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने, स्नातकोतर कक्षाओं में पूर्व की भांति 5 प्रतिशत र्केपस वेटेज, खेल मैदान के लिए बजट की स्वीति, परिसर में एम्बुलेंस की सुविधा, परिसर मे विज्ञान संकाय का निर्माण, रीडिंग रूम और जिम का समय परिवर्तन एवं रविवार को भी संचालन की मांग कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर गौर न हुआ तो आंदोलन को तेज किया जायेगा। 18वें दिन भी धरने पर परिसर में अंशुल भंडारी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित सजवाण, पूर्व छात्रसंघ महासचिव प्रदीप सिंह सजवाण, पूर्व छात्रसंघ महासचिव सचिन सिंह सजवाण, अभिषेक नेगी आदि मौजूद रहे। जबकि इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष कोटी कालोनी कुलदीप सिंह पंवार, प्रदेश संयुक्त मंत्री अब्दुल अतीक ,जिला महामंत्री कर्म सिंह तोपवाल, शिवराज सजवाण, राजेश जुयाल, नई टिहरी व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल, मायाराम थपलियाल, दीपक राणा, राजेश जुयाल आदि ने छात्रों के आंदोलन को मौके पर पहुंचकर समर्थन देते हुए कहा कि गलत नीतियों के कारण स्थानीय छात्रों को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है और छात्रों की संख्या घट रही है।