अतिक्रमण चिन्हीकरण के विरोध में व्यापारियों ने निकाला जलूस
चमोली। अतिक्रमण चिन्हीकरण से गुस्साएं व्यापारियों एवं प्रभावितों ने रामलीला मैदान में सभा की और तहसील तक जुलूस निकाल कर नायब तहसीलदार के माध्यम से सीएम का छह सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित किया। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। रामलीला मैदान में आयोजत सभा में व्यापारियों एवं प्रभावित ग्रामीणों ने कहा कि सरकार को अध्यादेश, न्यायालय में पेरवी कर इस प्रकरण पर रोक या पर्वतीय क्षेत्रों के लिए रोड़ साइड लेंड एक्ट के मानकों में टूट दी जानी चाहिए नहीं तो बस्ती की बस्ती उजड़ जायेगी। साथ ही लोग बेरोजगार हो जायेंगे। अन्यथा 40 वर्ष से अधिक समय से भूमि पर काबिज लोगों को मालिकाना हक एवं प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया जाय। गैरसैंण, मेहलचौंरी एवं माईथान व्यापार संघ द्वारा आहूत इस प्रर्दशन में नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर रावत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, व्यापार संघ गैरसैंण अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट, मेहलचौंरी अध्यक्ष मोहन नेगी, माईथान संस अध्यक्ष गबर सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य बलवीर रावत, भाजपा नेता विरेन्द्र टम्टा, दिनेश गौड़, पृथ्वी बिष्ट, प्रेम सिंह, मुन्नी बिष्ट, अनीता बिष्ट, मोहन राम टम्टा, दान सिंह नेगी, चंद्र सिंह जसवंत सिंह, संजय कुमार, मंगल रावत, ललित साह, मोहन भंडारी, अजय भंडारी, गोपाल पंत सुमन, सोनी, सतेश्वरी आदि दर्जनों व्यापारी एवं प्रभावित ग्रामीण मौजूद रहे।