कोविड कर्फ्यू से तंग व्यापारियों ने सौंपी दुकान की चाबियां
काशीपुर। कोविड कर्फ्यू में ढील नहीं दिये जाने से नाराज व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानों पर ताला लगाकर उसकी चाबी प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग को सौंप दी। व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। साथ ही सरकार से प्रतिमाह तनख्वाह दिये जाने की मांग भी की। शनिवार को व्यापारी हल्द्वानी बस स्टैंड पर एकजुट हुए। यहां इन लोगों ने अपनी-अपनी दुकानों पर ताले लगा दिये। साथ ही मौके पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग को बुलाकर अपनी दुकानों की चाबियां उन्हें सौंप दी। व्यापारियों का कहना था कि सरकार बेवजह दुकानदारों को परेशान कर रही है। जब कोविड का दौर था तो सभी व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे थे, लेकिन अब कई राज्यों में व्यापारियों को दुकानें खोलने की छूट दे दी गई है। लेकिन, उत्तराखंड में प्रशासन व्यापारियों के साथ अपरधियों की तरह बर्ताव कर रहा है। व्यापारियों की मांग थी कि उन्हें भी सरकारी नौकरी वाले कर्मचारियों की तरह सरकार घर बैठे तनख्वाह दे। ताकि वे और बच्चे दो वक्त की रोटी खा सकें। जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग ने कहा कि वह इन चाबियों को प्रशासन को सौंप देंगे। मौके पर व्यापार मंडल महामंत्री ललित कोछड़ वायटी, अमृत चौधरी, संजय रूहेला, राजकुमार शर्मा लक्की, महीपाल यादव, हिपाल सिंह यादव, तनवीर खान, विशाल कश्यप, संदीप शर्मा, भूपेंद्र सिंह, सईद अहमद, सतेंद्र शर्मा, अनिल नरूला, राजेंद्र सेठी, विशाल रुहेला, नवीन नरूला आदि मौजूद रहे।