चमोली : नारायणबगड़ विकासखंड के आली बाजार में इन दिनों व्यापारियों को धूल के कारण गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तेज हवाओं और गर्मी के चलते यहां भारी मात्रा में धूल उड़ रही है, जिससे न केवल व्यापारियों का सामान खराब हो रहा है, बल्कि विभिन्न बीमारियों के फैलने का भी डर बना हुआ है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले पीएमजीएसवाई के तहत नारायणबगड़-भगोती मोटर मार्ग का सुधारीकरण और डामरीकरण कार्य हुआ था। हालांकि, डामरीकरण का काम बेडुला से लेकर भगोती तक पूरा कर दिया गया, लेकिन नारायणबगड़ से बेडुला तक केवल सोलिंग का काम किया गया, जबकि यहां डामरीकरण का काम अधूरा छोड़ दिया गया। इस वजह से गर्मी और तेज हवाओं के चलते आली बाजार में धूल का गुबार लगातार उड़ता रहता है, जो व्यापारियों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। व्यापारियों ने इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है। उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया कि हर दिन बाजार में पानी का छिड़काव किया जाए या फिर अति शीघ्र डामरीकरण का कार्य पूरा किया जाए, ताकि धूल की समस्या से निजात मिल सके। इस अवसर पर पंकज नैनवाल, संजय सती, चंडी प्रसाद, मनवीर पंवार, गंभीर भंडारी, संजय नेगी समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। जब अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो विभागीय अधिकारियों ने फोन तक नहीं उठाया। इस स्थिति ने व्यापारियों के बीच असंतोष और चिंता को बढ़ा दिया है। (एजेंसी)