रोपवे सेवा शुरू होने पर व्यापारियों ने किया सिंघल, त्रिवाल का स्वागत
व्यापारियों के संघर्ष के चलते शुरू हुई रोपवे सेवा : नीरज सिंघल
हरिद्वार। चार माह से बंद मनसा देवी रोपवे सेवा शुरू होने पर अपर रोड़, मोती बाजार, हरकी पैड़ी व मनसा देवी मंदिर प्रवेश मार्ग के हजारों व्यापारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए रोपवे सेवा शुरू करने के लिए निरंतर आंदोलन करने वाले प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डा.नीरज सिंघल व महामंत्री संजय त्रिवाल का स्वागत किया तथा मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर डा.नीरज सिंघल ने कहा कि रोपवे सेवा शुरू कराने के लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर संघर्ष किया। जिसके फलस्वरूप सरकार ने रोपवे सेवा शुरू करने के लिए आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते कुंभ मेले और कांवड़ मेले पर प्रतिबंधों की मार झेल रहे व्यापारियों के लिए रोपवे सेवा शुरू करने का फैसला किसी संजीवनी से कम नहीं है। महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि रोपवे सेवा शुरू करने का सरकार का फैसला सराहनीय है। उन्होंने कहा कि एकजुटता से ही समस्याओं का समाधान हो सकता है। व्यापारियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर व्यापारियों हितों के लिए एकजुट रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण व्यापार पूरी तरह चौपट हो चुका है। प्रतिबंधों के बीच संपन्न हुए कुंभ मेले से व्यापारियों को कोई राहत नहीं मिल पायी। कांवड़ मेला व चारधाम यात्रा स्थगित होने से कठिन आर्थिक हालातों का सामना कर रहे व्यापारियों की मदद के लिए सरकार को दो लाख रूपए का राहत पैकेज जारी करना चाहिए। राहत पैकेज के लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल नए सिरे से संघर्ष आंरभ करेगा। इस अवसर पर मनीष गुप्ता, ब्रजमोहन, कौशल, रविकुमार लड्डू, राजेश गुप्ता, बली भाई, नितिन जाटव, हरि त्रिवाल, विनोद पहलवान, मनोज विश्नोई, संतोष शर्मा, गौरव कुमार, बृजेश गुप्ता, पवन? जाटव, काका जाटव, हर्ष प्रतीक आदि उपस्थित रहे।