शहर में ही पटाखा दुकान लगाने पर अड़े व्यापारी
प्रशासन व व्यापारियों की बैठक में नहीं बन पाई सहमति
प्रशासन को खाली भूमि की एनओसी देंगे व्यापारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रशासन व व्यापारियों के बीच हुई दूसरी बैठक में भी पटखा दुकान लगाने को लेकर सहमति नहीं बन पाई। व्यापारी शहर के भीतर किसी खाली मैदान में ही पटाखा दुकान लगाने की बात पर अड़े रहे। अंत में व्यापारियों ने प्रशासन के समक्ष देवी मंदिर के समीप एक बारात घर में पटाखा दुकान लगाने का प्रस्ताव रखा। प्रशासन ने व्यापारियों को उक्त भूमि की एनओसी लाने की अपील की है।
सोमवार को उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्र की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली पर पटाखा दुकान लगाने के लिए दो दिन पूर्व भी व्यापारियों के साथ बैठक की गई थी, लेकिन उसमें व्यापारियों व प्रशासन के बीच सहमति नहीं बन पाई। बताया कि सोमवार को आयोजित बैठक में व्यापारियों ने दुकान लगाने के लिए देवी रोड स्थित एक बारात घर के खाली मैदान का प्रस्ताव रखा है। प्रशासन ने व्यापारियों को उक्त भूमि स्वामी से एनओसी लाने की अपील की है। कहा एनओसी आने से बाद प्रशासन की ओर से भी भूमि का निरीक्षण किया जाएगा। यदि मैदान के आसपास आबादी क्षेत्र होगा तो उसे पटाखा लगाने के लिए निरस्त कर दिया जाएगा। ऐसे स्थिति में प्रशासन की ओर से ग्रास्टनगंज के खाली मैदान में पटाखा दुकान लगवाई जाएगी। उपजिलाधिकारी ने व्यापारियों को शहर के आबादी क्षेत्र में कहीं भी पटाखा दुकान न लगाने की अपील की। कहा कि यदि कोई भी व्यापारी शहर के व्यस्त इलाकों में पटाखा दुकान लगाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी, तहसीलदार विकास अवस्थी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।