परंपरागत कृषि की दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली। कृषि व भूमि संरक्षण विभाग सतपुली की ओर से जयहरीखाल के गवाणा बाजार में परंपरागत कृषि विकास योजना मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को परंपरागत कृषि की जानकारी दी।
सोमवार को गवाणा बाजार में मेले का आयोजन किया गया। मेले घरेलू उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराये जाने के लिए कैनोपी के माध्यम से स्टाल भी लगाए गए। कृषि मेले में 200 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी ने कहा कि ग्रामीण खेती से जुड़कर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकते है। कृषि एवं भूमि संरक्षक अधिकारी कल्याण सिंह ने कहा कि ग्रामीणों को खेती से जोड़ने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। ग्रामीण इन योजनाओं से जुड़कर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकते हैं। कहा कि ग्रामीणों को खेती से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए कृषि एवं भू संरक्षक विभाग की ओर से समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य उपेंद्र नेगी, विनोद चौहान, धीरज रावत, ओमप्रकाश भट्ट आदि मौजूद रहे।