पांच मोटर मार्ग पर यातायात प्रभावित
बागेश्वर। जिले में दो दिन से बारिश थमी हुई है, लेकिन सड़कों पर मौसम की मार अभी भी पड़ रही है। पांच मार्गों पर अभी भी यातायात प्रभावित है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पोटथ्ंग-शोभाकुंड, फरसाली पल्ली, कठपुड़ियाछीना-सेराघाट, काफलीकमेड़ा, शामा-रामगंगा पुल मार्ग मलबा आने व भूस्खलन के चलते बंद हैं। इनमें से तीन मार्ग लंबे समय से बंद चल रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बंद मार्ग खोलने का कार्य लगतार जारी है।