पौड़ी गढ़वाल में 23 मोटर मार्ग पर यातायात ठप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार जनपद पौड़ी गढ़वाल में 23 मोटर मार्गों पर यातायात पूरी तरह से ठप है। जिसमें 21 ग्रामीण मार्ग, एक राज्य मार्ग और एक प्रमुख जिला मार्ग शामिल है। लोक निर्माण विभाग मार्गों को खोलने का प्रयास कर रहा है लेकिन लगातार हो रही बारिश से मार्ग खोलने में दिक्कतें आ रही है।
निर्माण खण्ड पाबौ के अधीन मनकोटखाल-तुनाखाल मोटर मार्ग, चैरी-पाखा-सुन्द्रयू मोटर मार्ग, लाटखाल-बछेली मोटर मार्ग, निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग दुगड्ड के अधीन स्व. जगमोहन सिंह नेगी मोटर मार्ग, कौड़िया-किमसार मोटर मार्ग, पौखाल-कण्वाश्रम मोटर मार्ग, कांडाखाल-खैराणा मोटर मार्ग, प्रान्तीय खंड लोक निर्माण विभाग लैंसडौन के अधीन गैंडखाल-आमसैण माटर मार्ग, नोडखाल-नांद-सिंगटाली मोटर मार्ग, गुमखाल-सारी मोटर मार्ग, फतेहपुर-लैंसडौन मोटर मार्ग, लोक निर्माण विभाग श्रीनगर के अधीन कौड़ियाला-व्यासघाट मोटर मार्ग, कफोली मोटर मार्ग, मुसोली-तैलाधार मोटर मार्ग, सौड़- गजेली मोटर मार्ग, निर्माण खंड बैजरौ के अधीन बसोला-बगडियाल-समैया मोटर मार्ग, कफल्ड-मुसेठी-फरस्यूडी-धाधणखेत मोटर मार्ग, वेदीखाल-भरोलीखाल-एरोली मोटर मार्ग, बीरोंखाल-भमरईखाल-दुनाव मोटर मार्ग से डिण्डोली-चंदोली महादेव सैंण मोहर मार्ग, चौरखिण्ड-नैग्याणा-सैंधार मोटर मार्ग, निर्माण खंड पौड़ी के अधीन गवाणी-झालपाडी मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद है। लोक निर्माण विभाग द्वारा बंद मार्गों को यातायात के लिए खोलने का कार्य किया जा रहा है।