अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ एनएच पर तीन दिनों से यातायात ठप
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में साफ मौसम के बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ में तीसरे दिन सोमवार को भी यातायात पूरी तरह ठप रहा। मकडाऊ के पास भूस्खलन से सड़क धस जाने और भारी मात्रा में मलबा आने से नेशनल हाइवे वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह बंद है। हालाकि विभाग की ओर से नेशनल हाइवे में मलबा हटाने का काम जारी रहा। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहनों की रफ्तार थमे रहने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दरअसल बीते गुरुवार से रविवार देर शाम तक जिले में मूसलाधार बारिश होती रहीं। जिस वजह से कई स्थानों में भूस्खलन हो गया। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में भी मकड़ाऊ के पास पहाड़ी दरकने से भारी मात्रा में मलबा आ गया। सड़क का एक हिस्सा भी मलबा आने से धंस गया। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार से बंद है। सोमवार को भी मार्ग नहीं खुल सका। तीन दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि विभाग की ओर से दो जेसीबी लगाकर मोटर मार्ग को खोला जा रहा है। लेकिन लगातार दरक रहे पहाड़ी के चलते हाइवे में यातायात नहीं खुल सका। जिस वजह से खासकर मोटर मार्ग के आस-पास रहने वाले लोगों की पेरशानी दोगुनी हो गई है। इधर, छह आंतरिक मोटर मार्गो में भी मलबा आने से यातायात बाधित है। प्रशासन की ओर से जेसीबी लगाकर मोटर मार्गो को खोलने का काम किया जा रहा है।