नैनीताल। भीमताल-हल्द्वानी मार्ग में सलड़ी के पास रविवार को भारी मलबा आ गया। जिससे भवाली में वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने भीमताल-हल्द्वानी रूट बंद कर सभी वाहनों को वाया ज्योलीकोट होते हुए हल्द्वानी भेजा। इससे रामगढ़ रोड, रानीखेत रोड और भीमताल रोड में जाम लगा रहा। सभासद किशन अधिकारी ने बताया कि लंबे समय से सेनिटोरियम-नैनीबैंड बाईपास बंद पड़ा है। जिसके चलते नगर में लगातार जाम लग रहा है। कहा कि यदि बाईपास खुला होता, तो सभी वाहनों को बाईपास से हल्द्वानी भेजा जा सकता था। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि सलड़ी के पास मलबा आने से सभी वाहनों को ज्योलीकोट से हल्द्वानी भेजा गया।