बारिश से जिले के 56 मोटर मार्गों पर यातायात ठप
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : लगातार हो रही बारिश से शुक्रवार को जनजीवन प्रभावित रहा। बारिश से जिले के 56 मोटर मार्गों पर यातायात ठप रहा। मोटरमार्गों के बंद होने से ग्रामीणों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा बंद मोटरमार्गों को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बारिश से पौड़ी-सत्याखाल मार्ग पर बैंज्वाड़ी गांव के पास सड़का का पुश्ता टूट गया। जिससे यहां से यातायात करना जोखिम भरा हो गया है। यह मार्ग केंद्रीय विद्यालय को भी जाता है। लोगों ने जल्द ही मार्ग का सुधारीकरण करने की मांग की है। शुक्रवार को बारिश से जिले के राज्यमार्ग कर्णप्रयाण-नौटी-पैठाणी, एसएच लक्ष्मणझूला-धुमाकोट, थलीसैंण-मरचूला, मरचूला-सतपुली, मुख्य जिला मार्ग सूगरखाल-ज्वाल्पा देवी, बिजोरापानी-बसडांग, उफल्डा-देहलचौरी, बैजरो-भंडेली, पाबौ-संतुधार, दमदेवल-कलगडी-खिर्सू, अन्य जिला मार्ग चंगिन-कुचोली-कत्यूड के साथ ही ग्रामीण मोटरमार्ग चौबटटाखाल-पोखड़ा, कुंजखाल-भरसूड़, संगलाकोटी-भेडगांव, सीकू-कंडेरी, धारकोट-जुलेडी आदि मोटर मार्गों पर यातायात ठप रहा।