रुद्रप्रयाग : केदारनाथ हाईवे को जोड़ने वाले जवाड़ी बाईपास पर क्षतिग्रस्त एप्रोच मार्ग का पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने निरीक्षण किया। उन्होंने बेहतर यातायात के लिए एनएच लोनिवि के अफसरों को जल्द एप्रोच ठीक करने के लिए निर्देशित किया, जबकि वाहनों के आवागमन के लिए पुरानी और नई सुरंग के साथ ही वैकल्पिक मार्गों से व्यवस्था शुरू कराई है। ताकि मुख्य बाजार में जाम की स्थिति पैदा न हो।
बता दें कि बीते दिन गुलाबराय से जवाड़ी बाईपास के करीब पुल के एप्रोच मार्ग का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से यहां वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। इसी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने यातायात के बेहतर संचालन के लिए मौके का निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि जवाड़ी बाईपास मार्ग बाधित होने से वाहनों की आवाजाही मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग से की जा रही है। पुलिस स्तर से बेहतर यातायात संचालन का प्रयास किया जा रहा है। कई जगहों पर पुलिस बल तैनात है। बताया कि श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की ओर आने वाले वाहनों को मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग से होते हुए तिलवाड़ा की तरफ जाने की दशा में बेलनी पुल से होते हुए पुरानी सुरंग से भेजा जा रहा है। जबकि तिलवाड़ा की ओर से आने वाले यातायात को नई सुरंग से बेलनी होते हुए मुख्य बाजार भेजा जा रहा है। बेलनी पुल पर सुरक्षा की दृष्टि से बडे़ वाहनों की आवाजाही के समय वाहन के सवारियों को उतारा जा रहा है। ऐसे सभी भारी वाहन जो श्रीनगर गढ़वाल, घनसाली व कीर्तिनगर से जनपद रुद्रप्रयाग के लिए आवागमन करेंगे। उनके लिए टिहरी-घनसाली-तिलखाड़ा वैकल्पिक मोटर मार्ग का उपयोग किया जाएगा। इसी तरह ऐसे भारी वाहन जो ऊखीमठ से चमोली के लिए आवागमन करेंगे। उनका आवागमन चोपता-पोखरी वैकल्पिक मोटमार्ग से किया जाएगा। (एजेंसी)