पैदल पुल के तार ढीले होने से लग रहा जाम
चमोली : कर्णप्रयाग-रानीखेत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिमली में पैदल पुल के पास जाम लगने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे बीआरओ का एक ट्रक अचानक सिमली पैदल पुल की हवा में झूलते तारों में उलझ कर फंस गया। जिसके सिमली बाजार में लंबा जाम लगा। ट्रक फंसने से नारायणबगड़, थराली, देवाल, आदिबदरी, गैरसैण सहित कर्णप्रयाग की ओरे अवागमन करने वाले वाहन जाम में फंसे रहे। करीब आधे घंटे बाद मुश्किल से तारों को उठाकर वहां से वाहन को आगे बढ़ाया गया। गोपी डिमरी, प्रधान राखी डिमरी व पीतांबरी देवी, प्रेम सिंह, दीपक कुमार, इंद्रसिंह नेगी, बलबीर लडोला ने कहा कि सिमली मोटर पुल के पास पैदल पुल की बर्तें और तार हवा में झूल रहे हैं। जिसके कारण बड़े वाहन अधिकांश समय बर्तो में फंसने से जाम लगा रहता है। जाम लगने से आए दिन आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कहा कि कई बार प्रशासन लोनिवि से समस्या का समाधान करने की मांग की गई, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने जल्द पैदल पुल के तारों को कसने की मांग उठाई है। (एजेंसी)