दोपहर में बंद हो जाएगी जानकी सेतु पर आवाजाही

Spread the love

ऋषिकेश(। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बुधवार को स्वर्गाश्रम स्थित गीता भवन में आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। गीता भवन में आयोजित कल्याण शताब्दी महोत्सव में गृहमंत्री शामिल होने पहुंच रहे हैं, जिसके चलते पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। दोपहर 12 बजे जानकी सेतु और यहां से परमार्थ की तरफ जाने वाले मार्ग को भी जीरो-जोन करने का फैसला लिया गया है। गृहमंत्री का कार्यक्रम संपन्न होने तक पुल और परमार्थ आश्रम मार्ग पर किसी को भी आवाजाही की इजाजत नहीं होगी। स्थानीय लोग और पर्यटक जीरो-जोन के समय में रामझूला पुल से स्वर्गाश्रम-मुनिकीरेती के बीच आवाजाही कर सकेंगे। मंगलवार को आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने गीता भवन में पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ किया। उन्होंने सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए स्पष्ट कहा कि व्यवस्था इस तरह हो कि आम लोगों को कहीं भी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने वीवीआईपी रूट पर चौकसी के साथ ही संदिग्धों की धरपकड़ के लिए भी कहा। स्थानीय लोगों से भी किसी तरह का संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु दिखने पर इसकी शिकायत पुलिस से करने की बात अपील की। वहीं, एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री के गीता भवन में कार्यक्रम के दौरान स्वर्गाश्रम-बैराज मार्ग पर भी आवाजाही का रोक दिया जाएगा। मौके पर आईजी अभिसूचना करन सिंह नगन्याल, एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर, एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल, धीरेंद्र गुंज्याल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *