दीपावली के मद्देनजर कोटद्वार में लागू किया गया नया प्लान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दीपावली पर्व पर यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए पुलिस का प्लान लागू हो गया है। शनिवार को बाजार में तो व्यवस्थाएं बेहतर रही। लेकिन, बाजार को जोड़ने वाले मुख्य मार्गों पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी हुई थी।
दीपावली को लेकर पुलिस की ओर से कुछ दिन पूर्व यातायात प्लान लागू किया गया था। पुलिस का यह प्लान शनिवार को लागू किया गया। इसके तहत पहाड़ से आने वाले वाहनों को तहसील के समीप से पटेल मार्ग से होते हुए लालबत्ती चौक के लिए भेजा जा रहा था। नजीबाबाद की ओर से आने वाले वाहनों को मोटर नगर के समीप से पटेल मार्ग की ओर भेजा जा रहा था। शाम के समय बाजार में भीड़ बढ़ने के बाद झंडाचौक में दोपहिया वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह बंद कर दी गई थी। झंडाचौक में बेरिकेटिक कर वाहनों को स्टेशन रोड होते हुए नजीबाबाद चौराहे की ओर भेजा जा रहा था। ट्रैफिक प्लान को लागू करवाने के लिए पुलिस की ओर से सड़क पर अतिरिक्त फोर्स उतारा गया था। मुख्य बाजार में तो स्थिति ठीक थी। लेकिन, बाजार से जुड़ने वाले देवी रोड, पटेल मार्ग व नजीबाबाद रोड में जाम की स्थिति बनी हुई थी। देवी रोड में सुबह दस बजे से वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे थे। कई बार भयंकर जाम की स्थिति भी बन रही थी। हालांकि यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए बाजार को जोड़ने वाले मार्गों पर भी पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। भीड़ बढ़ने पर रविवार को भी पुलिस का यही यातायात प्लान लागू रहेगा।