राष्ट्रपति दौरे को लेकर यातायात प्लान जारी…. हाईवे पर भारी वाहनों का आगमन रहेगा बंद

Spread the love

हरिद्वार(। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रही हैं। 2 नवंबर को वे हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय में योग गुरु स्वामी रामदेव के कॉलेज के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी किया है, ताकि शहर में जाम या असुविधा की स्थिति न बने। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि निर्धारित रूट प्लान का पालन करें।

ट्रैफिक पुलिस का रूट प्लान
-सुबह 6:00 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
-पतंजलि विश्वविद्यालय मेन गेट से अंदर किसी भी वाहन का प्रवेश नहीं होगा।
-वॉयज मैस बैरियर से कार्यक्रम स्थल तक सभी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
-वीआईपी, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आचार्यकुलम में की गई है।
-सामान्य पार्किंग की व्यवस्था फ्लाईओवर के नीचे खाली स्थान और फेज-1 क्षेत्र में रहेगी।
डायवर्ट किए गए मार्ग

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के रविवार को आगमन को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने पूरे शहर में यातायात व्यवस्था सख्त कर दी है। वीवीआईपी दौरे के दौरान अव्यवस्था न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। इस दौरान सुबह छह बजे से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि कार्यक्रम के दिन पतंजलि विश्वविद्यालय के मेन गेट से अंदर परिसर तक किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। बॉय्ज़ मैस बैरियर से कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले वाहनों पर भी रोक रहेगी। कार्यक्रम में पहुंचने वाले वीआईपी, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग आचार्यकुलम में की जाएगी जबकि आम जनता और अन्य वाहनों के लिए फ्लाईओवर के नीचे व फेज-1 क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

इस तरह होगी यातायात डायवर्जन की व्यवस्था
-दिल्ली से आने वाले वाहन नगला इमरती से लक्सर–कनखल मार्ग होते हुए हरिद्वार जाएंगे।
-रुड़की से आने वाले वाहन पिरान कलियर–धनौरी मार्ग से हरिद्वार पहुंचेंगे।
-हरिद्वार से दिल्ली जाने वाले वाहन पतंजलि फ्लाईओवर की सर्विस लेन से होकर जाएंगे।
-पतंजलि फ्लाईओवर और विश्वविद्यालय सर्विस लेन पूरी तरह बंद रहेगी।
-सल्फर मोड़–बहादराबाद से पतंजलि की ओर आने वाला यातायात शान्तरशाह चौकी–पथरी रोपुल मार्ग से हरिद्वार भेजा जाएगा।
-रायवाला से आने वाले वाहन सप्तऋषि–भारत माता मंदिर–पुराना एआरटीओ चौक तक सीमित रहेंगे।
-नजीबाबाद/चंडी चौक से ऋषिकेश और दिल्ली जाने वाले वाहन क्रमशः आनंदवन समाधि सर्विस लेनकट और अलकनंदा सर्विस लेन कट से पहले रोके जाएंगे।
-शंकराचार्य चौक–गुरूकुल कांगड़ी–हरिलोक तिराहा मार्ग पर विभिन्न सर्विस लेन कटों पर यातायात डायवर्ट रहेगा।
-भगवानपुर से हरिद्वार/सिडकुल आने वाले वाहन धनौरी–सुमन नगर मार्ग से भेजे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *