ट्रैफिक पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आज के दौर में समाज में अच्छे और ईमानदार लोग भी हैं जिनकी बदौलत यह समाज आगे बढ़ रहा है। शहर के सबसे व्यस्त चैराह लालबत्ती पर यातायात पुलिस को एक बैग मिला और पुलिस कर्मियों ने ईमानदारी दिखाते हुए पता लगाकर यह बैग व्यक्ति को वापस लौटा दिया।
रविवार को दोपहर करीब सवा एक बजे यातायात पुलिस टीम के हैड कांस्टेबल टीपी संतोष कुमार, कांस्टेबल अवनीश कुमार, क्रेन चालक सतपाल नेगी लालबत्ती चैराह पर डयूटी कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस कर्मियों को एक काले रंग का बैग मिला। पुलिस कर्मियों ने बैग में मिले पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट के आधार पर व्यक्ति को खोजा और उसे बैग वापस किया। पुलिस कर्मियों ने ईमानदारी दिखाते यह बैग उसे वापस कर दिया और ईमानदारी की मिसाल पेश की। यातायात पुलिस के हैड कांस्टेबल टीपी संतोष कुमार ने बताया कि आकाश रावत पुत्र शेर सिंह रावत निवासी पाबौ बाजार, पौड़ी गढ़वाल का बैग लालबत्ती चैराहे पर मिला। बैग में 3500 रूपये नगदी सहित पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि थे। आकाश रावत का पता लगाकर उक्त सभी सामान को आकाश रावत को सौंप दिया गया है। आकाश रावत ने यातायात पुलिस को बताया कि वह अपने परिचित को बस अड्डे छोड़ने आया था, इसी दौरान उसका बैग कहीं गिर गया। आकाश रावत ने उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए पुलिसकर्मियों ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है।