सड़कें बंद होने से आवागमन में परेशानी

Spread the love

उत्तरकाशी। क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश से यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर आवागमन बाधित है जिससे लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा। क्षेत्र में कुंवा कफनौल मोटर मार्ग, कुंवा जरडा़, सिमलसारी दारसौं मोटर सहित गढ खाटल मोटर मार्ग से आवागमन के लिए अवरुद्ध हैं। दूसरी तरफ हिमरोल निवासी जगमोहन राणा का आवासीय मकान भूधंसाव से ख़तरे की जद में है। गांव की मंजरी देवी पीताम्बर दत्त के सेब के बगीचे में बना मकान क्षतिग्रस्त है। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में हुये भारी भू धंसाव और आवासीय मकानों की क्षतिपूर्ति को लेकर स्थानीय प्रशासन को आपदा से हुये नुकसान का आंकलन कर मुआवजे की मांग उठाई है। हिमरोल निवासी जगमोहन ने बताया कि उनका आवासीय मकान देर रात हुई भारी बारिश से दरक रहा है और अब परिवार के सामने शरण लेने की समस्या है,जिसकी सूचना उन्होंने उप जिलाधिकारी बड़कोट को दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *