बारिश से जिले में 18 सड़कों पर बंद रहा यातायात

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सोमवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल में तीन राज्य मार्ग सहित 18 सड़कें यातायात के लिए बंद रही। जिसमें से दोपहर तक लोक निर्माण विभाग ने बंद सभी तीन राज्य मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया था। साथ ही इसके बाद बंद चल रही ग्रामीण सड़कों सहित 3 मुख्य जिला मार्गों को भी खोलने के लिए जेसीबी लगी थी। सड़कों के जगह-जगह बंद होने से सड़कों को खोलने में समय लग रहा है।
बारिश से सड़कों पर भारी बोल्डर और मलबे के आने से इन दिनों आवाजाही को लेकर परेशानी हो रही है। बारिश के लगातार जारी रहने की वजह से सड़कों को खोलने में लोनिवि को परेशानी हो रही है। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ओम प्रकाश ने बताया कि सड़कों को खोलने के लिए विभाग ने जिले में 88 जेसीबी लगाई है। सड़कों को प्राथमिकता से खोला जा रहा है। सुबह से बंद चल रहे स्टेट हाईवे लक्ष्मणझूला-दुगड्डा-रथुवाढ़ाब-धुमाकोट, मरचुला-सराई-खेत-बैजरों-पोखड़ा-सतपुली को दोपहर करीब 2 बजे यातायात के लिए खोल दिया गया था। एक ही सड़क के कई जगहों पर अवरुद्ध हो जाने से सड़कों को खोलने में समय लग रहा है। इसके साथ ही ग्रामीण मोटर मार्गों को खोलने के लिए भी जेसीबी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *