जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : तीन दिवसीय सिद्धबली वार्षिक अनुष्ठान को लेकर यातायात पुलिस ने भी तैयारियां पूरी कर ली है। मंदिर को जाने वाले रूट पर जाम की स्थिति न बने, इसके लिए यातायात में बदलाव किया गया है।
यातायात निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी वाहन शहर में प्रवेश करने के बजाय कौड़िया-बालासौड़ तिराहा-देवी रोड मार्ग-घराट रोड-डिग्री कालेज होते हुए दुगड्डा की ओर निकलेंगे। दुगड्डा की ओर से मैदान आने वाले चार पहिया वाहनों को बुद्धा पार्क-डिग्री कालेज रोड की ओर डायवर्ड किया जाएगा। सनेह की ओर से किसी भी चौपहिया वाहन को सिद्धबली मार्ग की ओर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। आटो, ई-रिक्शा को गिवईस्रोत पुल व पुलिंडा तिराहे पर ही रोक दिया जाएगा। ग्रास्टनगंज की ओर से आने वाले वाहनों को बदरीनाथ मार्ग महाविद्यालय को जाने वाली सड़क के समीप रोक दिया जाएगा। नजीबाबाद चौराहे से आने वाले ट्रैक्टर, बस व चौपहिया वाहनों की पार्किंग डिग्री कालेज ग्राउंड में होगी। पौड़ी की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग वन विभाग, लोक निर्माण विभाग व जल संस्थान के समीप होगी। भीड़ की स्थिति में सिद्धबली बैरियर के आगे स्थित अतिरिक्त पाकेट पार्किंग में भी सीमित वाहनों को पार्क कराया जाएगा।