देहरादून(। बंगाली कोठी चौक पर सोमवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया। यहां चलती कार के ऊपर ट्रैफिक सिग्नल पोल टूटकर आ गिरा। कार में एबीवीपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री और अन्य नेता सवार थे। गनीमत रही कि पोल कार के इंजन वाले हिस्से पर गिरा। केबिन पर गिरा होता तो हादसा घातक हो सकता था। जो पोल गिरा वह बहुत पुराना नहीं था। ऐसे में उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित की बोलेरो कार से एबीवीपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री एस बालकृष्ण, प्रांत संगठन मंत्री अंकित सुद्रियाल, धीरज और जसवंत सवार थे। वह बंगाली कोठी से धर्मपुर की ओ जा रहे थे। तभी बंगाली कोठी चौक का सिग्नल अचानक कार पर गिरा। पोल गिरने से कार का इंजन वाला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ। सुमित ने बताया कि घटना को लेकर तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को जानकारी देने के बाद वह कार को वहां सर्विस सेंटर लेकर गए। उन्होंने कहा कि पोल लगाने वाली एजेंसी के खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। पोल कार के केबिन, किसी पैदल व्यक्ति या दुपहिया पर गिरा होता जान भी जा सकती थी।