15 घंटे बाद गंगोत्री हाईवे पर यातायात सुचारु

Spread the love

 

उत्तरकाशी। धरासू बैंड के समीप बीती रात को भारी मात्रा में मलबा गिरने के कारण यातायात के लिए अवरुद्घ गंगोत्री हाईवे दोपहर बाद आवाजाही के लिए खुल गया है। इसके चलते दिनभर वाहनों में फंसे मुसाफिरों ने राहत की सांस ली। उधर हाईवे बंद होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज की हालत खराब होने पर सुबह उसे हेलीकप्टर से दून रेफर करना पड़ा। जिले में जारी रिझमिझम बारिश के बीच शनिवार को गंगोत्री हाईवे धरासू बैंड के समीप सुबह से यातायात के लिए ठप रहा। दिनभर बीआरओ की जेसीबी मार्ग को खोलने में जुटी रही, लेकिन रात में गिरे भारी मलबे के कारण हाईवे पर यातायात दोपहर बाद बमुश्किल सुचारु हो सका। शाम करीब 4 बजे हाईवे पर बीआरओ की ओर से यातायात सुचारु किया गया। करीब 15 घंटे तक हाईवे के बंद रहने कारण आम लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि हाईवे को खोलने के लिए बीआरओ के मजदूर और जेसीबी मशीन सुबह से मौके पर जुटी रही, लेकिन ज्यादा मलबा गिरने के कारण हाईवे को सुचारु करने में दिक्कतें आई। शाम तक किसी तरह मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *