जौनसार के पांच मोटर मार्गों पर यातायात ठप, ग्रामीणों की दुश्वारियां बढ़ी

Spread the love

विकासनगर। मूसलाधार बारिश से जौनसार-बावर क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई गांवों के ग्रामीणों का शहर और मंडियों से संपर्क कटने से दुश्वारियां बढ़ गई हैं। मंगलवार को भी क्षेत्र के पांच मोटर मार्गों पर यातायात ठप रहा। मोटर व संपर्क मार्ग बंद होने के चलते किसानों को पीठ पर उपज ढोनी पड़ रही है। बंद मार्ग खोलने को संबंधित विभागों ने मौके पर जेसीबी लगाई हुई है। कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड़ के पास भू स्खलन होने से सुबह आठ से साढ़े नौ बजे तक यातायात बंद रहा। जबकि इसी मार्ग पर असनाड़ी के पास भी भारी मात्रा में मलबा आने से दिन में कई बार मार्ग पर यातायात बाधित होता रहा। हालांकि दोनों ही जगहों पर लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी तैनात की गई हैं जो मलबा आते ही उसे हटाने का काम शुरु कर देती हैं, जिससे यातायात अधिक देर तक बाधित नहीं रहा। रोजाना बारिश के कारण पहाड़ दरकने से जौनसार-बावर में लोगों का जनजीवन प्रभावित होना शुरू हो गया है। मंगलवार को गडोल-सकरौल मोटश्र मार्ग, हरिपुर-इच्छाड़ी-क्वानू मोटर मार्ग, मुंशीघाटी-टोईनाला मोटर मार्ग समेत पछुवादून के बाड़वाला-जुड्डो और लांघा-मटोगी मोटर मार्ग पर यातायात बाधित रहा, जिससे हजारों की आबादी गांवों में कैद होकर रह गई। किसानों को पैदल पीठ पर मलबे से गुजर कर उपज को मंडी की बजाय नजदीकी बाजारों में पहुंचाना पड़ा। कुछ किसान कालसी-चकराता रोड पर ही फल समेत अन्य चीजें बेच रहे हैं। कई वाहन गांव के संपर्क मार्गों पर फंसे हुए हैं। करीब पचास गांवों का आवागमन ठप रहा, जिसके कारण लोग कई किमी पैदल दूरी नापने को मजबूर हैं। जबकि तीन गांवों के किसानों की नकदी फसलें मंडी न पहुंच पाने के कारण सड़ने लगी हैं। रोजमर्रा के कामों के लिए ग्रामीणों को कई किमी की पैदल दूरी नापनी पड़ रही। ग्रामीणो ने बंद पड़े मार्गों को जल्द खोलने की मांग की है। उधर, लोनिवि की अधिशासी अभियंता रचना थपलियाल ने बताया कि बंद मोटर मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी तैनात कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *