विकासनगर। जौनसार बावर में लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों के बंद होने का सिलसिला जारी है। पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है। बुधवार रात हुई भारी बारिश से जौनसार बावर की लाइफ लाइन कहे जाने वाला कालसी-चकराता मोटरमार्ग जजरेड़ सहित तीन जगह मलबा आने से रात दस बजे बंद हो गया। कड़ी मश्क्कत के बाद लोनिवि ने गुरुवार दोपहर दो बजे मार्ग से मलबा हटाकर यातायात के लिए शुरू किया। मार्ग बंद होने से दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण कालसी-चकराता मार्ग पर जजरेड़ के साथ ही असनाडी और चापनू के समीप भूस्खलन से भारी मलबा आ गया। जिससे रात दस बजे यातायात ठप हो गया। मार्ग बंद होने से गुरुवार सुबह से ही चापनू के समीप सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। देहरादून, विकासनगर, चकराता, साहिया आने जाने वाले लोग घंटों सड़क खुलने का इंतजार करते रहे। रात के समय विकासनगर आने वाले लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। लोगों को उम्मीद थी कि सुबह जल्द सड़क को खोल दिया जाएगा। लेकिन दोपहर दो बजे बाद ही सड़क को यातायात के लिए खोला जा सका। सड़क बंद होने से किसान काफी परेशान रहे। वह अपने नगदी फसलों को मंडियों तक नहीं पहुंचा पाए। सड़क पर लगे जाम को कालसी पुलिस ने बामुश्किल खुलवाया। लोक निर्माण विभाग सहिया की सहायक अभियंता राधिका शर्मा ने बताया कि चापनू के समीप पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा आया हुआ था। साथ ही जजरेड़ और चापनू के पास भी मलबा आने से यातायाता प्रभावित रहा। तीनों जगह जेसीबी से मलबा हटाकर यातायात को शुरू कर दिया गया है।