सड़कें बंद, 50 से अधिक गांवों का आवागमन ठप
चमोली। कर्णप्रयाग और जिलासू तहसील में एक स्टेट हाईवे सहित दो अन्य सड़कों के बंद होने से 50 से अधिक गावों का आवागमन ठप हो गया है। बारिश बारिश और मलबे के चलते लोनिवि को यहां सड़कें खोलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के चलते कर्णप्रयाग तहसील में नौटी-पैठाणी स्टेट हाईवे चौंडली के पास बंद है। यहां पहाड़ी से भारी मात्रा में भूस्खलन और लगातार मलबा गिरने से सड़क तीन दिनों से बंद है। ऐसे में यहां जरूरी कामों के लिए आने वाले ग्रामीण पैदल आवागमन कर रहे हैं। वहीं नैनीसैंण मोटर मार्ग पर फलोटा लोनिवि और ग्रामीणों के लिए नासूर बना है। यहां पैदल आवागमन करने वाले दल दल में फंसने के बावजूद आवागमन करने को मजबूर हैं। जबकि जिलासू तहसील का गिरसा मोटर मार्ग पिछले चार दिनों से बंद है। गिरसा के ग्रामीण जितेंद्र पंवार ने बताया कि भारी बारिश के चलते सड़क पर मलबा पड़ा है। जिसे लोनिवि साफ नहीं कर पाया है। ग्रामीणों ने जल्द सड़कों को खोलने की मांग की है।