जिले में 13 ग्रामीण मोटरमार्ग पर यातायात ठप
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले में पिछले पांच दिन से रूक-रूक कर हो रही बारिश आमजन के लिए परेशानी का सबब बन गई है। बारिश के कारण जिले के 13 ग्रामीण मोटर मार्गों पर यातायात ठप रहा। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रुक-रुक कर हो रही बारिश से गुरुवार को जिले के 13 ग्रामीण मोटरमार्गों पर यातायात ठप रहा। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा जेसीबी की मदद से बंद मोटरमार्गों को खोलने के प्रयास किए जा रहे है, लेकिन मोटरमार्गों पर मलबा व बोल्डर आने से दिक्कतें हो रही है। गुरुवार को भी रुक-रुक कर बारिश होती रही। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बारिश से गुरुवार को टकोलीखाल-बीरोंखाल, कोटडीसैंण-दियोड, सतपुली-बरसूड़ी, खुटीडा बिचला से खुटीडा तल्ला, पीपलचौड़-खुबाणा, हनुमंती-मांडई, पौखाल-मांडई, हनुमंती-कांडाखाल, विलकोट-मेहली, देवराणा-ठुंडा, थलीसैंण-धाधणखेत, बूंगीधार-स्यूसार, चोपडियू-सुंद्रयू मोटरमार्ग पर यातायात ठप रहा।