15 मोटर मार्गों पर यातायात रहा ठप
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सोमवार को भी सुबह से बारिश जारी रही। बारिश से जिले के 2 राज्यमार्ग के साथ ही 13 ग्रामीण मोटरमार्गों पर यातायात ठप हो गया। प्रशासन द्वारा जेसीबी की मदद से बंद मोटरमार्गों को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सड़कों पर बोल्डर व मलबा आने से समस्याएं हो रही हैं। सोमवार को बारिश से राज्यमार्ग पौड़ी-देवप्रयाग, मरचूला-सराईखेत-पोखड़ा-सतपुली-पौडी के साथ ही संगलाकोटी-भैडगांव, नौडखाल-नाद-सिंगटाली, द्वारी-भौन, वयेला मल्ला-सिरवाणा-बगरखाल, रैतपुर-कालौजल, पौखाल-मंडालु, दुगडडा-जुवा, ऐता-चरेख, पीपलचौड़-खुबानी, थलीसैंण-फरसूड़ी-धाधणखेत, कमलिया मोटरमार्ग, नौलापुर-बीरोंखाल, धनियालगांवबडियाना मोटरमार्ग पर यातायात ठप रहा।