रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग जिले में शनिवार को भी 20 ग्रामीण सड़कों पर वाहनों की नियमित आवाजाही नहीं हो पाई है। कई जगहों पर मलबा बोल्डर गिर रहा है जबकि कई जगह पुस्ते टूटने से सड़क क्षतिग्रस्त हैं। हालांकि संबंधित विभाग मार्ग खोलने में जुटे हैं। मुख्यालय सहित सम्पूर्ण जनपद में हो रही बारिश के चलते अगस्त्यमुनि, जखोली और ऊखीमठ ब्लॉक की 20 सड़के बाधित है। बीती सांय तक लोनिवि, पीएमजीएसवाई द्वारा 3 सड़कों को खोल दिया गया था। जबकि शनिवार को आधा दर्जन सड़कें खोलने का काम प्रगति पर था, किंतु लगातार हो रही बारिश से काम में भी दिक्कतें पेश आ रही है। लोनिवि रुद्रप्रयाग की 6, लोनिवि ऊखीमठ में 2, पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग में 8 और पीएमजीएसवाई जखोली में 4 मोटर मार्ग बंद हैं। इससे ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को बंद सड़कों के चलते रोजमर्रा के कार्यों के लिए दिक्कतें उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों को बारिश में मीलों दूर पैदल चलना पड़ रहा है। एक ओर पंचायती चुनाव के चलते भी लोग परेशान है। कई प्रत्याशी सड़क बंद होने पर मीलों दूर जाकर प्रचार कर रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे सुचारु हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों की करीब 20 सड़कें बाधित चल रही है। सभी बंद सड़कों को खोलने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। (एजेंसी)