उत्तराखंड

बारिश से जौनसार के 26 मोटर मार्गों पर ठप रहा यातायात

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

विकासनगर। रोजाना हो रही बारिश अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगी है। शनिवार देर शाम से रात तक हुई बारिश के बाद क्षेत्र की लाइफ लाइन कहे जाने वाले चकराता-कालसी मोटर मार्ग समेत 26 सड़कों पर यातायात बाधित रहा। जबकि इंद्रोली-कन्धाड मार्ग तीन जगह से क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। सड़कों के बंद हो जाने से क्षेत्र की बड़ी आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि लोक निर्माण विभाग मुस्तैदी से मार्ग खुलवाने में जुटा हुआ है। लेकिन लगातार बारिश की स्थिति बनी होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बारिश के चलते जौनसार बावर के दोनों ब्लॉक में लोक निर्माण विभाग साहिया के अंतर्गत आने वाला कालसी-चकराता मोटर मार्ग, चापनु, जजरेड़, असनाड़ी और जोहड़ी के पास बंद रहा। शनिवार देर रात बंद हुए मार्ग पर रविवार सुबह सात बजे यातायात सुचारु हो पाया। साथ ही साहिया क्षेत्र के कालसी-बैराटखाई मोटर मार्ग, बोडी ढांग-मरनावा, काहा-नेहरा-पुनाह मोटर मार्ग, शहीद सुरेश तोमर गास्की मोटर मार्ग, बिजऊ-कोफ्टी, दातनू-बडनू मोटर मार्ग, शंभू की चौकी-पंजिया-बनसार मोटर मार्ग, समरजैंस मोटर मार्ग, रानी गांव मोटर मार्ग, दौधा संपर्क मार्ग दो जगह, बडनू-गढैता-बसाया मोटर मार्ग, बिजऊ-कुईथा, कुईथा-खतार मोटर मार्ग तीन जगह, एमडीआर मोटर मार्ग, लोक निर्माण विभाग चकराता के अंतर्गत आने वाला बिरमऊ मोटर मार्ग तीन जगह, चकराता-लाखामंडल मोटर मार्ग दो जगह, माख्टी पोखरी-ककनोई मोटर मार्ग तीन जगह, लावड़ी-दतरौटा मोटर मार्ग दो जगह बंद रहा। इसके अलावा पुरोडी-रावना संपर्क मार्ग, हयो-टगरी-कैतरी मोटर मार्ग, खारसी मोटर मार्ग और पीएमजीएसवाई कालसी के अंतर्गत उत्पालटा-उपरौली मोटर मार्ग यातायात के लिए बाधित रहे। जबकि इन्द्रोली-कन्धाड मोटर मार्ग तीन जगह से क्षतिग्रस्त हुआ है। हईया-अलसी मोटर मार्ग पर शनिवार शाम को सड़क पर दो पेड़ गिर जाने से मार्ग बंद रहा। इस सड़क पर पानी बहने से गहरी खाइयां बन गई हैं, जिससे मार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं है। सड़कों पर भारी मलबा आने से वाहन मार्गों के दोनों तरफ फंसे रहे। रविवार होने के कारण यातायात का दबाव तो कम रहा, लेकिन आवश्यक कार्य से आवाजाही करने वाले लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ीं।
लोक निर्माण विभाग चकराता के अधिशासी अभियंता ललित कुमार गोयल ने कहा कि सभी सड़कों को खोलने को जेसीबी लगाई गई है। उप जिलाधिकारी चकराता योगेश मेहरा ने बताया कि एसडीआरएफ को एक्टिव मोड पर रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!