चमोली जिले में 20 सड़कों पर आवाजाही ठप
चमोली : शुक्रवार रात तो बारिश के दौरान सड़कों पर मलबा बोल्डर आने से शनिवार को जिले में 20 सड़के बंद हो गई। जिससे आवागमन ठप हो गया। बाधित हुई अधिकांश सडकें ग्रामीण क्षेत्रों की है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दकिशोर जोशी ने बताया बंद सड़कों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई तेजी से कार्य कर रहे हैं।शनिवार को चमोली में नन्दप्रयाग में विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से नन्दा नगर घाट क्षेत्र के 120 से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप होने से पूरे इलाके में जन जीवन प्रभावित हुआ है। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता प्रदीप शर्मा ने बताया क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन को सुचारू किया जा रहा है। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में अमृत गंगा पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से 10 हजार से अधिक की आबादी पेयजल के लिए शनिवार को परेशान रही। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने बताया क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को ठीक करने के लिए कार्य किया जा रहा है। (एजेंसी)