बड़ी संख्या में यात्रियों के आने से यातायात व्यवस्था पटरी से उतरी
नई टिहरी : बदरीनाथ-केदारनाथ के कपाट खुलते ही हर दिन सैकड़ों वाहनों के से श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। धामों में यात्रियों और वाहनों का दबाव बढ़ गया है। ऋषिकेश से 70 किमी दूर देवप्रयाग में सोमवार शाम से श्रीनगर और ऋषिकेश की ओर से आ रहे वाहनों को पुलिस ने रोकना शुरू कर दिया। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत के अनुसार श्रीनगर, रुद्रप्रयाग आदि में बड़ी संख्या में यात्री वाहनों के पहुंचने से बनी जाम की स्थिति बन गई। इस कारण देवप्रयाग और तीन धारा में वाहनों को रोकना पड़ा। यहां करीब चार घंटे तक वाहन रोके गए। एंबुलेंस और नियमित लोकल बस सेवाएं भी जाम में फंस गई। (एजेंसी)