श्रीनगर गढ़वाल : ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग गुरुवार को सुबह से जारी बारिश के कारण सिरोबगड़ में पहाड़ी से गिर रहे मलबे और पत्थर करीब छ: घंटे यातायात प्रभावित रहा। इस दौरान बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुण्ड साहिब यात्रा पर जा रहे यात्रियों और रुद्रप्रयाग, चमोली की ओर जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सिरोबगड़ में सुबह सवा पांच बजे करीब राजमार्ग मलबा आने से अवरुद्ध हो गया। एनएच लोनिवि की जेसीबी मशीन ने मलबे को हटाने की कई बार कोशिश की लेकिन कुछ देर बाद पहाड़ी से मलबे का राजमार्ग पर आना जारी रहा, जिससे प्रशासन को भी यात्रियों के साथ यातायात सुचारु करने में जद्दोजहद करनी पड़ी। श्रीनगर पुलिस ने यात्रियों के वाहनों की लंबी कतारें लगने पर उन्हें वैकल्पिक मार्ग डूंगरीपंथ-छांतीखाल-खांकरा होते हुए आगे भेजा। काफी मशक्कत के बाद प्रशासन द्वारा सुबह ग्यारह बजे करीब सिरोबगड़ में मलबे को हटाकर राजमार्ग को यातायात के लिये सुचारु करवाया गया। चौकी प्रभारी कलियासौड़ विजय सैलानी ने बताया कि गुरुवार सुबह से बारिश होने पर सिरोबगड़ लैंडस्लाइड जोन में मलबा और पत्थर आने के कारण सुबह सवा पांच बजे यातायात प्रभावित हुआ। सैलानी ने बताया कि यात्रियों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए वैकल्पिक मोटरमार्ग डूंगरीपंथ-छांतीखाल-खांकरा से उन्हें आगे भेजा गया। सुबह ग्यारह बजे करीब सिरोबगड़ में अवरुद्ध बद्रीनाथ राजमार्ग को यातायात के लिये सुचारु किया गया। (एजेंसी)