मलबा और बोल्डर आने से पूर्णागिरि मार्ग पर 17 घंटे आवागमन रहा बाधित
चम्पावत। भारी बारिश के बीच पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में चट्टान दरक गई। भारी मात्रा में मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर सड़क पर गिर गए। इससे पूर्णागिरि मार्ग पर यातायात 17 घंटे तक ठप रहा। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे सड़क खुल सकी। जानकारी के मुताबिक देर रात भारी बारिश के बीच हनुमान चट्टी के पास चट्टान दरक गई। भारी मात्रा में हुए लैंडस्लाइड से बड़े पत्थर सड़क पर आ गए। पिछले साल अक्टूबर में आई आपदा के दौरान भी इसी क्षेत्र के आसपास विशालकाय पत्थर सड़क पर गिर गया था। जो कि अभी नहीं हटाया जा सका है। हालांकि वहां पर वैकल्पिक सड़क बनाई गई थी। बीती गुरुवार शाम भी यहां पर भूस्खलन हो गया। जिस कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि लोनिवि को सड़क बंद होने की सूचना दे दी गई थी। जेसीबी मशीन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाया जा सका। हालांकि पुजारियों के अलावा यहां पर फिलहाल अन्य लोग कम आवाजाही कर रहे हैं। क्योंकि बीते दिन प्रशासन ने पूर्णागिरि दर्शन पर 19 सितंबर तक रोक लगाई हुई है।