नई टिहरी : एएसपी जेआर जोशी ने शुक्रवार को सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया और यहां संचालित नई टिहरी के 48 और मुनिकीरेती के 30 कैमरों की रिकार्डिंग भी चेक की। कैमरों की मदद से दुपहिया वाहन में बिना हेलमेट और ट्रिपल राइडिंग करने वालो का ऑनलाइन चालान करने की तैयारी का जायजा भी लिया। एएसपी जोशी ने बताया कि यातायात का उल्लंघन करने वालो की सूची आईसीसीसी (इंटेलीजेंट कमांड कंट्रोल सेंटर) के द्वारा संबंधित थाने को उपलब्ध कराई जाएगी। (एजेंसी)