दानापुर , बिहार से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। इंदिरा आवास योजना के तहत बने एक मकान की छत गिर जाने से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। यह हादसा अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस गांव में हुआ। मृतकों में एक महिला, एक पुरुष और तीन बच्चे शामिल हैं। सभी के शव मलबे से बरामद कर लिए गए हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान बबलू खान, उनकी पत्नी रौशन खातून, बेटा मोहम्मद चांद, बेटी रूकशार और सबसे छोटी बेटी चांदनी के रूप में हुई है। यह हादसा बीती रात हुआ, जब परिवार रात का खाना खाने के बाद सोने चला गया था। अचानक मकान की छत भरभराकर गिर पड़ी, जिससे पूरा परिवार मलबे में दब गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिवार के सभी सदस्यों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि जिस मकान की छत गिरी, वह कई साल पहले इंदिरा आवास योजना के तहत बनाया गया था। मकान काफी जर्जर हालत में था और उसकी छत में पहले से दरारें थीं। आर्थिक तंगी के कारण परिवार इसकी मरम्मत नहीं करवा सका, जिसका नतीजा यह भयावह हादसा बन गया।
ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में ऐसे कई घर हैं जो इंदिरा आवास योजना के तहत बने थे, लेकिन अब उनकी स्थिति भी बहुत खराब है और कभी भी ढह सकते हैं। इससे कई परिवारों की जान को खतरा बना हुआ है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।