फिल्म हक के बाद इमरान हाशमी अपनी नई सीरीज तस्करी-द स्मगलर्स वेब के जरिए अपने फैंस को एक तोहफा देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मेकर्स ने इसका ट्रेलर लॉन्च किया। ट्रेलर में लुका-छुपी का खेल नजर आया है। इसमें तस्कर चीजों को छिपाना अपनी कला मानते हैं, वहीं इमरान हाशमी चीजों को ढूंढने में अपनी महारत समझते हैं।2 मिनट 29 सेकेंड के ट्रेलर में नजर आ रहा है कि इमरान हाशमी एक कस्टम अफसर हैं। उनको सस्पेंड कर दिया गया है। देश के जिम्मेदार देश में तस्करी रोकना चाहते हैं इसलिए वह उन अधिकारियों की तलाश करते हैं जो ईमानदार हैं। ऐसे में इमरान हाशमी समेत तीन कस्टम ऑफिसर्स का सस्पेंशन रोका जाता है। इसके बाद ये लोग विलेन के रूप में नजर आए शरद केलकर को तस्करी से रोकते हैं।
ट्रेलर में इमरान हाशमी ने अपने तेवर दिखाए हैं। अमृता खानविलकर ने इमरान हाशमी का साथ दिया है। शरद केलकर विलेन के रूप में जमे हैं। नंदी सिंह संधू ने भी अच्छी अदाकारी की है।
इंस्टाग्राम पर ट्रेलर जारी करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा है अपनी कुर्सी की पेटी बांध लें। तस्करों, खराब लैंडिंग के लिए तैयार हो जाओ, क्योंकि अब सब कुछ स्कैन होगा। तस्करी- द स्मगलर्स वेब 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।