वरुण शर्मा की वाइल्ड वाइल्ड पंजाब का ट्रेलर जारी, नेटफ्लिक्स पर 10 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

Spread the love

फुकरे, रूही और छिछोरे जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता वरुण शर्मा को आखिरी बार रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म तेरा क्या होगा लवली में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।जल्द ही वरुण फिल्म वाइल्ड वाइल्ड पंजाब में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान सिमर प्रीत सिंह ने संभाली है।अब निर्माताओं ने वाइल्ड वाइल्ड पंजाब का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो जबरदस्त कॉमेडी से भरपूर है।वाइल्ड वाइल्ड पंजाब में वरुण के अलावा सनी सिंह, मनजोत और जस्सी गिल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। पत्रलेखा और इशिता राज जैसी अभिनेत्रियां भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। फिल्म का प्रीमियर 10 जुलाई, 2024 से होगा।निर्माताओं ने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर ट्रेलर साझा किया है।भूषण कुमार इस फिल्म के निर्माता हैं।वाइल्ड वाइल्ड पंजाब एक मल्टीस्टारर फिल्म होगी. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर वरुण शर्मा अहम रोल में नजर आने वाले हैं. उनके अलावा इस फिल्म का हिस्सा सन्नी सिंह, मनजोत सिंह, जस्सी गिल, इशिता राज और पत्रलेखा भी है.फिल्म में वरुण शर्मा खन्ने नाम का किरदार निभाएंगे. उनका किरदार फिल्म का मुख्य किरदार है. इसमें खन्ने का ब्रेकअप हो जाएगा. इसके बाद उनके दोस्त सनी सिंह, मनजोत सिंह और जस्सी गिल फन्ने को ब्रेकअप के दर्द से निकालने में उनकी मदद करेंगे और सभी ह्यब्रेक-अप ट्रिपह्ण पर निकल जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *