‘भाबीजी घर पर हैं फिल्म का ट्रेलर रिलीज, दो भोजपुरी स्टार्स की हुई एंट्री; कॉमेडी के साथ लगेगा हॉरर का तड़का

Spread the love

पिछले लगभग एक दशक से टीवी का लोकप्रिय शो ‘भाबीजी घर पर हैंÓ अब एक फिल्म के तौर पर बड़े पर्दे पर आ रहा है। पिछले साल निर्माताओं ने इस लोकप्रिय सिटकॉम पर आधारित एक फीचर फिल्म की घोषणा करके प्रशंसकों को चौंका दिया था। अब इंतजार खत्म हुआ और निर्माताओं ने आज फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है। इसमें रवि किशन और मुकेश तिवारी की नई एंट्री हुई है, जबकि दिनेश लाल यादव निरहुआ की भी झलक दिखती है।
ट्रेलर की शुरुआत ही होती है फेमस डायलॉग ‘भाबीजी घर पर हैंÓ से। ट्रेलर की शुरुआत में ही नजर आते हैं विभूति नारायण (आसिफ शेख) और मनमोहन तिवारी (रोहिताश गौर) के साथ। इसके बाद शुरू में ही ट्रेलर में रवि किशन और शुभांगी आत्रे की भी झलक दिखती है। इसके बाद सीरियल की तरह यहां भी ये दोनों किरदार हमेशा की तरह मजेदार बहाने बनाते हुए एक-दूसरे की पत्नियों के करीब रहने के तरीके खोजते नजर आते हैं। विभूति अपने खास मजाकिया अंदाज में अंगूरी तिवारी के पास दूध मांगने जाता है, जबकि मनमोहन तिवारी अन्नू मिश्रा (विदिशा श्रीवास्तव) से कुछ चीनी उधार लेने के लिए जाते हैं। विभूति कहते हैं, ‘दूधवाले के पास दूध खत्म हो गया था, तो मैंने सोचा कि क्या भाभी जी मुझे थोड़ा दूध दे सकती हैं।Ó कुछ देर बाद मनमोहन तिवारी को यह कहते हुए सुना जाता है, ‘घर में चीनी खत्म हो गई है, तो मैंने सोचा कि क्या मैं भाभी जी से थोड़ी उधार ले सकता हूं।Ó
इसके बाद ट्रेलर में एंट्री होती है रवि किशन और मुकेश तिवारी की। दोनों फिल्म में गुंडे बने हुए हैं। प्यार को तलाश रहे ये दोनों अंगूरी और अन्नू के प्यार में पड़ जाते हैं। इसके बाद शुरू होता है असली हंगामा। ट्रेलर में एक सीन में ये दोनों गुंडे विभूति और मनमोहन तिवारी को बंदूक की नोक पर धमकाते हैं और उनकी बीवियों को जबरन शादी के लिए मजबूर करते हैं। इस फिल्म को हॉरर-कॉमेडी बनाने का प्रयास किया गया है। ट्रेलर में दिखता है कि अंगूरी भाभी पर अचानक भूत आ जाता है। इसके साथ ही ट्रेलर खत्म होता है। ट्रेलर में सीरियल के कई लोकप्रिय किरदार भी नजर आते हैं। जिनमें सानंद वर्मा सक्सेना के रूप में, योगेश त्रिपाठी दारोगा हप्पू सिंह के रूप में और सोमा राठौड़ रामकली तिवारी के रूप में शामिल हैं।
शशांक बाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म को शशांक ने रघुवीर शेखावत और संजय कोहली के साथ मिलकर लिखा है। यह फिल्म 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। देखना ये है कि टीवी पर लोकप्रिय होने के बाद पर्दे पर ‘भाबीजी घर पर हैंÓ क्या कमाल दिखा पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *