कण्वनगरी के नाम से चले ट्रेन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोटद्वार से दिल्ली के आनंद विहार तक नई रेलगाड़ी संचालन की स्वीकृति पर ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच ने राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी, भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
इस संबधमें मंच कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार से दिल्ली के लिए रात्रि रेल सेवा आरंभ करने की मांग सभी सामाजिक संगठन लंबे समय से कर रहे थे। ऐसे में राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने सार्थक पहल कर रेल सेवा स्वीकृत कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसके लिए मंच उनका आभार व्यक्त करता है। मौके पर रेलगाड़ी का नाम कण्वनगरी एक्सप्रैस रखने की मांग भी की गई। बैठक में मंच अध्यक्ष प्रवेश नवानी, प्रकाश कोठारी, जनार्दन प्रसाद ध्यानी, राजेंद्र प्रसाद पंत, राकेश लखेड़ा, विजय लखेड़ा, चिंतामणि देवलियाल और विनोद थपलियाल सहित मंच के सभी सदस्य मौजूद रहे।