जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार से जयपुर के लिए ट्रेन संचालित करने की मांग को लेकर जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सांसद अनिल बलूनी को पत्र भेजा। कहा कि इससे राजस्थान आवागमन करने वालों को सुविधा मिलेगी।
मंडल के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल व महामंत्री लाजपत राय भाटिया के नेतृत्व में व्यापारियों ने सांसद अनिल बलूनी को ज्ञापन भेजा। बताया कि कोटद्वार-आनंद बिहार दिल्ली रेल सेवा आरंभ होने से यात्रियों को काफी राहत मिली। कहा कि ऐसे में अब कोटद्वार से जयपुर के लिए भी ट्रेन का संचालन किया जाना चाहिए। इस सेवा से सबसे अधिक लाभ भारतीय सेना में तैनात गढ़वाल के युवाओं को मिलेगा। व्यापारियों ने कोटद्वार-दिल्ली के मध्य सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का समय गढ़वाल व कोटद्वार वासियों के अनुकूल प्रात: पांच बजे कोटद्वार के लिए करने की मांग उठाई। कहा कि दिल्ली से भी ट्रेन की वापसी का समय शाम पांच बजे किया जाना चाहिए, इससे क्षेत्रवासियों को दिल्ली में खरीददारी व घूमने का पूरा समय मिल जाएगा। साथ ही व्यवस्थाओं में भी काफी सुधार होगा। इस मौके पर सेवक राम, अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।