जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दिल्ली-कोटद्वार के मध्य संचालित सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस 15 अगस्त तो करीब दो घंटे विलंब से कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस समारोह को चलते रेल दिल्ली से करीब 110 मिनट विलंब से चलेगी।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। बताते चलें कि सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस प्रात: सात बजे दिल्ली से कोटद्वार के लिए रवाना होती है और दोपहर करीब पौने दो बजे कोटद्वार पहुंचती है। लेकिन, 15 अगस्त को दिल्ली रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन 110 मिनट विलंब से चलेगी।