हुनर योजना के तहत 250 युवाओं को प्रशिक्षण दिया
नैनीताल। मुख्यमंत्री हुनर योजना के तहत बुधवार को मुक्तेश्वर में अल्पसंख्यक वर्ग के युवक-युवतियों का पंजीकरण, दस्तावेजों की जांच एवं साक्षात्कार के लिए शिविर का आयोजन किया गया। योजना के तहत अल्पसंख्यक युवाओं को 250 घंटों का निशुल्क एडवांस कम्प्यूटरिंग एंड एकाउंटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण करने के वाले लाभार्थियों को प्रमाणपत्र के साथ चार हजार रुपए छात्रवृत्ति एवं स्वरोजगार के लिए 50 हजार से 10 लाख तक कााण 35 प्रतिशत सब्सिडी के साथ दिया जाएगा। इस अवसर में अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक अफ बड़ौदा नैनीताल वीएस चौहान, सहायक प्रबंधक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग नैनीताल बलवीर सिंह, आरए अल्पसंख्यक कल्याण नैनीताल मोहन सिंह, अलीम, नरेंद्र बिष्ट, मदन बिष्ट, श्याम मेहरा, मनीषा आदि उपस्थित रहे।