प्रशिक्षित पीआरडी जवानों ने नियमित डयूटी देने की गुहार लगाई
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले के प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को पिछले कई सालों से ड्यूटी नहीं मिल पा रही है। जिससे उनके समक्ष आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। जबकि ये पीआरडी जवान प्रशिक्षित हैं। वहीं कई विभागों में अप्रशिक्षित जवान नियमित ड्यूटी कर रहे हैं। प्रशिक्षितों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नियमित ड्यूटी दिये जाने की गुहार लगाई है।
शुक्रवार को एक दर्जन से अधिक प्रशिक्षित पीआरडी जवान डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि लंबे समय से उन्हें ड्यूटी नहीं दी गई है। यहां तक कि वे पीआरडी से बाकायदा प्रशिक्षण प्राप्त हैं। उन्होंने का कहा कि कई अप्रशिक्षित युवा पीआरडी के माध्यम से विभागों में नियमित ड्यूटी कर रहे हैं। जबकि प्रशिक्षितों के बाहर किया गया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से ड्यूटी नहीं मिलने की वजह से परिवार के सामने भरण पोषण का संकट भी खड़ा हो गया है। वहीं डीओ पीआरडी कुशलानंद गैरोला ने बताया कि जिले में मौजूदा प्रशिक्षित पीआरडी की संख्या 1074 है। जबकि 457 को पिछले तीन-तीन महीने के अंतराल में ड्यूटी दी जा रही है। बताया कि बजट के अनुसार ही ड्यूटी आवंटित हो रही है।