प्रशिक्षित पीआरडी जवान नियमित डयूटी न मिलने पर जाएगें कोर्ट
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्रशिक्षित पीआरडी जवानों ने नियमित डयूटी दिए जाने की मांग उठाई है। पीआरडी जवानों ने डीएम को ज्ञापन देकर जल्द ही प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को नियमित डयूटी दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अप्रशिक्षित जवान कई सालों से तैनात है लेकिन प्रशिक्षित पीआरडी जवानों की कोई सुध नहीं ली जा रही है। प्रशिक्षित पीआरडी जवानों ने कहा कि जल्द ही नियमित डयूटी नहीं मिलने पर आंदोलन के साथ ही कोर्ट की शरण ली जाएगी।
मंगलवार को प्रशिक्षित पीआरडी जवान प्रवीन थपलियाल, संपूर्णानंद, संजय कुमार, दिनेश रौथाण, वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार आदि ने डीएम को ज्ञापन देते हुए कहा कि जिले में कई पीआरडी जवानों को प्रशिक्षण के बाद भी नियमित डयूटी नहीं दे जा रही है। प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को 4-5 महीने के बाद डयूटी से हटा दिया जाता है। जिससे प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को आर्थिकी संकट से गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि राशनकार्ड सत्यापन के दौरान कई प्रशिक्षित पीआरडी जवानों के राशनकार्ड भी जमा हो गए है। जिससे कई पीआरडी जवानों के सामने रोजी रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है। प्रशिक्षित पीआरडी जवानों ने जल्द ही उन्हें नियमित डयूटी दिए जाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को नियमित डयूटी नहीं मिलने पर आंदोलन के साथ ही कोर्ट की शरण ली जाएगी।