कौशल विकास को लेकर छात्रों को प्रशिक्षित किया
नई टिहरी : महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के मिशन शक्ति योजना के तहत बुधवार को श्रीदेव सुमन राजकीय इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया गया। कहा कि वर्तमान में पारंपरिक शिक्षा के साथ ही स्किल डेवलपमेंट पर सरकार का विशेष फोकस है। ऐसे में छात्रों को चाहिए कि वह अपने कौशल को निखारें। प्रशिक्षक दिग्विजय सिंह ने छात्रों को आईटी, विज्ञान, गणित समेत अन्य जरूरी विषयों को रोजगार की दृष्टि से समृद्ध बनाने की जानकारी दी। सखी वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रश्मि बिष्ट ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सेंटर में हिंसा से पीड़ित महिलाओं को परामर्श सुविधा, चिकित्सा सहायता, पुलिस व विधिक सहायता, अस्थाई आश्रय सुविधा नि:शुल्क में उपलब्ध कराई जाती है। (एजेंसी)