रोजगार की मांग को प्रशिक्षत बेरोजगार संगठन मुखर
अल्मोड़ा। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर व्यायाम प्रशिक्षत बेरोजगार संगठन मुखर हो गया है। सोमवार को संगठन से जुड़े प्रशिक्षित बेरोजगारों ने एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जल्द विद्यालयों में नियुक्ति नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
ज्ञापन में कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिये बनी फाइल लंबे समय से अधिकारियों धूल फांक रही है। कई बार आश्वासन मिलने के बाद भी अब तक शिक्षिकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है, जिससे शिक्षकों में सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चंद्र पांडे ने चेतवानी दी है कि बेरोजगार शिक्षकों के फंसे मामले को अगस्त की दूसरी कैबिनेट बैठक में नहीं लाया गया तो, वह मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मघाती कदम उठाने को विवश होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के जिलाध्यक्ष नवीन चंद्र, मुकुल सार्की, अमित टम्टा, राजू बिष्ट, हरीश गोस्वामी, योगेश भट्ट, अशोक भोज आदि रहे।