ट्रेनी अधिकारियों को दी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की जानकारी
देहरादून। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से बुधवार को मलदीव के ट्रेनी अधिकारियों के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने उन्हें विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही देहरादून स्मार्ट सिटी के आईटी पार्क स्थित दून इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर में ट्रेनी अधिकारियों ने देखा कि किस प्रकार यहां से पूरे शहर की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही है और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ई चालान काटे जा रहे हैं। उन्होंने स्मार्ट स्कूल समेत अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।