प्रशिक्षण सदैव शिक्षकों को नई ऊर्जा प्रदान करता है: पी एल टम्टा

Spread the love

अल्मोड़ा। विकासखण्ड धौलादेवी में बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान और स्कूल सुरक्षा पर आधारित छ: दिवसीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण का प्रथम चक्र का समापन शनिवार को हो गया। यह कार्यक्रम 11 सितम्बर को शुरू किया गया था। प्रशिक्षण में बुनियादी भाषा के विभिन्न घटकों, गणितीय सम्प्रेषण और स्कूल सेफ्टी पर छ: दिनों में गतिविधियों के माध्यम से चर्चा परिचर्चा की गई। विकासखण्ड धौलादेवी के 3 केंद्रों पर कुल 117 प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण किया गया। राजकीय इंटर कलेज गरूड़ाबांज और बीआरसी सभागार में ड गिरिजा भूषण जोशी, चंद्रशेखर नेगी, श्वेता भंडारी, दिनेश चंद्र आर्य, राजेश चंद्र जोशी, मुनाज अंसारी, सुरेश सिंह, दीपक कुमार, जितेंद्र कुमार तिवारी ने संदर्भदाता की भूमिका का निर्वहन किया। सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण मड्यूल, जूट बैग, नोट बुक, पेन और विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों लिए निपुण अभ्यास पुस्तिकाएं वितरित की गई। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पी एल टम्टा ने कहा कि प्रशिक्षण सदैव शिक्षकों को नई ऊर्जा प्रदान करता है और शिक्षक इसका भरपूर उपयोग अपने विद्यालयों में करेंगे। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रधानाध्यापक त्रिभुवन कुमार चौधरी, मनोज गुरुरानी, हेम चन्द्र पंत द्वारा प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए तरीकों को विद्यालयों तक ले जाने का सभी शिक्षकों से आह्वान किया। प्रधानाध्यापक प्रकाश चन्द्र द्वारा गजल गायन कर प्रशिक्षण को संगीतमय बनाया। ब्लक एफएलएन कार्यक्रम समन्वयक दिनेश चंद्र आर्य व हेम चन्द्र भट्ट ने बताया कि अगले चरण का प्रशिक्षण भी 3 केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें विकासखंड धौलादेवी के सभी शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *